मेरठ ट्रक टेंपो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक श्री नरेश शर्मा जी ने की तथा मुख्य अतिथि श्री संजीव गोयल सिक्का जी (उत्तरप्रदेश सहकारी संघ, राज्य मंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार )रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम शर्मा, महामंत्री वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष जोगिन्दर त्यागी द्वारा मुख्य अतिथि जी का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष ठाकुर गजेंदर सिंह, सुमित प्रधान, बृजलाल सिंह, उदयवीर सिंह, नरेश चंद शर्मा, राजेश शर्मा, राजेश कुमार, अमित गोयल, रजत शर्मा, संदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।