येस बैंक ने दिसंबर 2019 की समाप्त तिमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस तिमाही के दौरान येस बैंक को 18,564 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. येस बैंक का ये अब तक का सबसे बुरा तिमाही नतीजा है.
शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों से सामने आया कि येस बैंक की गैर-निस्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर तिमाही में बढ़कर 18.87 फीसदी हो गया हैं. इससे पिछली सितंबर तिमाही में येस बैंका एनपीए 7.39 फीसदी था.
हालांकि बैंक ने दिसंबर 2018 के दौरान 1000 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था. वहीं पिछले साल की सितंबर तिमाही में बैंक को 629 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. एनपीए के अलावा बैंक के पास अनिवार्य रूप से रखी जाने वाली नकदी में भी गिरावट देखने को मिली है.